Tuesday 3 March 2015

एक बात.........

मोदी जी की बात तो वही लगती है जो हमारे उप्र में कही जाती है "गुड खाए गुल गुले से परहेज " यही उदारीकरण कांग्रेस ने चलाया और आज मोदी जी वही कर रहे है पर कांग्रेस को गलत बता रहे है  
मोदी जी की बड़ी उपलब्धि "जन धन  योजना " अब जरा हम यहाँ देखे तो पता चलता है मोदी जी के 95% खाते सरकारी बैंक में खुले है अब जरा थोड़ा पीछे जाये तो पता चलता है इन सभी बैंक का राष्ट्रीयकारण इंदिरा गांधी जी  ने किया था  "देश के प्रमुख चौदह बैंकों का राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई सन् 1969 . को किया गया। ये सभी वाणिज्यिक बैंक थे। इसी तरह 15 अप्रैल सन 1980 को निजी क्षेत्र के : और बैंक राष्ट्रीयकृत किये गये। इन सभी बीस बैंकों की शाखायें देशभर में फैली हैं। वर्तमान में कुल 27  राष्ट्रीयकृत बैंक हैं।" 
मोदी जी के मंत्री कहते है की उनके राज में 10 बार पेट्रोल के दाम गिरे बिकुल सही बात बोली लेकिन क्या इसमें उनका कोई रोल था ?
मोदी जी की जिस प्रधानमंत्री को आप प्रंधानमंत्री नही मानते उनकी ही  बनायीं बड़ी कंपनी को बेच कर खा रहे है 
मोदी जी बच्चा जब रोता है तो वो बातो से नही होता उससे खाना देना पड़ता है और हमारे देश में जाने कितने बचे रोज भूखे सोते  है और आप अमरीका 5 दिन बिना  काम रुके रहते  है उन्ही पैसो को इन्ही बचो को मिल जाते तो शायद वो बच्चे काफी दिन तक अपनी भूख  मिटा  लेते चलिए आपको दिखाने का शोक है आप दिखाए गरीब होने का नाटक करे। 

एक बात किसान की …… 
आज किसान आत्महत्या के मामले सामने रहे है इसकी शुरुआत  भारत में किसान आत्महत्या 1990  के बाद पैदा हुई स्थिति है जिसमें प्रतिवर्ष दस हजार से अधिक किसानों के द्वारा आत्महत्या की रपटें दर्ज की गई है।
1997  से 2006 के बीच 1, 66, 304 किसानों ने आत्महत्या की। भारतीय कृषि बहुत हद तक मानसून पर निर्भर है तथा मानसून की असफलता के कारण नकदी फसलें नष्ट होना किसानों द्वारा की गई आत्महत्याअों का मुख्य कारण माना जाता रहा है।
(तिवारी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस द्वारा पिछले सप्ताह दिए गए बयान के हवाले से कहा, "हमने सूखे के कारण हुए 60,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है, लेकिन राज्य सरकार ने केंद्र से मात्र 4,000 करोड़ की राहत मांगी है. इतने में नुकसान की भरपाई कैसे हो पाएगी?"
वीजेएएस के सचिव मोहन जाधव ने कहा कि इस साल विदर्भ में 1,000 से ज्यादा किसान अब तक आत्महत्या कर चुके हैं, जबकि मराठवाड़ा में 1,200 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। )
2014 की बात की जाए तो इस वर्ष 569 किसानों ने आत्महत्या की थी
 आज भी किसान की वही हालत है मोदी जी जो विकास करना चाहते है वो पर्यावरण के खिलाफ है जो आज हम देख रहे है 1 मार्च से लगतार बारिश हो रही है  कितने गेहूँ के खेत बर्बाद हो गए इसके लिए मोदी जी आप क्या करोगे। क्रिकेट टीम को  बधाई देना नही भूलते लेकिन अपने देश के किसान का जरा भी नही सोचते।  आप अडानी , अंबानी का कर्ज माफ़ करते है और देश के किसान की जमीन तक ले लेते है।  मोदी जी बस करो  गरीबी का नाटक।  आपका विकास  किसके लिए है ? आप के विकास से क्या मिलेगा किसान कोक्या आप इस विकास से गरीबी दूर करेंगे ? और आपकी योजना किसान के मरने के बाद की है उसको जीते-जीते क्या करोगे आप ? मोदी जी आपके लल्ला(विकास) को थोड़ा देश की किसान की हालत भी दिखा दे जिससे आपका लल्ला इनका भी कुछ  भला कर सके 

"बीजेपी के राज में किसान खुदकुशी नहीं करते: नरेंद्र मोदी" आप लोग ऊपर आकड़ो से समझ  ही गए होगे मोदी जी कितना सच्च  बोलते है ? 






Sunday 1 March 2015

नसीब वालो का बजट

2015-16 का आम बजट इस बजट को आम से पूरी तरह से खास बाना दिया मोदी जी ने।  पहले तो भूमि अधिकरण का कानून बनाया  फिर  जब मोदी पता चल गया जमीन  लेने के बाद किसान "आत्मा हत्या "  कर लेगा तो उससे एक बीमा दे दिया। वहामोदी जी "पहले मारो  फिर थोड़ी सी दवा दो जो मरने के बाद लग सकती है"  
हमारे वित्त मंत्री जी बोलते है "कुछ तो फूल खिलाए हमने और कुछ फूल खिलाने हैं, मुश्किल ये है कि बाग में अब तक कांटे कई पुराने हैं।"
यहाँ कोनसे  काटे  पुराने है मंत्री जी। आपका इशारा हमरे देश के किसान की तरफ  है मंत्री जी।  वो तो हम आपके कानून से समझ  गए थे।  
जरा थोड़ी सी बात रेल बजट की भी कर लेते है।  यहाँ प्रभु जी ने तो बचो वाला काम कर दिया जैसे हम लोग किया करते है " आज खूब मस्त मस्त चीज़ खाएंगे ,  कोई पैसा कहा है तो  चुप हो जायेगे "  वही हाल हमारे रेल मंत्री जी का है।  
आम बजट में है क्या - क्या ?


 इनकम टैक्स में बदलाव नहीं। इनकम टैक्स का स्लैब पुराने वाला ही रहेगा। मिलने वाली   छूट जारी रहेगी।

- सर्विस टैक्स को 12.36 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी किया गया 2 फीसदी अतिरिक्त सरचार्ज लगेगा। खाना, फोन, मनोरंजन, हर चीज होगी महंगी।

- कॉरपोरेट टैक्स का रेट 30 फीसदी है, जिसे अगले 4 साल में 25 फीसदी किया जाएगा। कॉर्पोरेट टैक्स में पांच फीसदी छूट मिलेगी। साथ ही रिबेट का भी विकल्प।

 - कालाधन पर जुर्माना  300 प्रतिशत लगाया जायेगा

 -2015.16 का रक्षा बजट 2.46 लाख करोड़ रूपयेस्वास्थ्य के लिए 37152 करोड़ रूपयेशिक्षा के लिए 68,000 करोड़ रूपये से ज्यादा का प्रावधानसमन्वित बाल विकास योजना के लिए 1500 करोड़ रूपये,समन्वित बाल संरक्षण योजना के लिए 500 करोड़ रूपये और प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के लिए 3000 करोड़ रूपये का प्रावधान

चालू वित्त वर्ष में राजोषीय घाटे को 4.1 प्रतिशत रखने का लक्ष्य हासिल किया जायेगादो की बजाए  तीन साल में तीन साल में 3 प्रतिशत रखने का लक्ष्य

बिहार और पश्चिम बंगाल को विशेष मदद दी जाएगी.

अगर टैक्स कलेक्शन बढ़ा तो मनरेगा में 5 हजार करोड़ रुपए और दिए जाएंगे
  
ये कुछ खास बात बजट की इसमें गरीबो पर  वाला टैक्स "सर्विस टैक्स" बड़ा  मोदी जी ने , इससे हर चीज़   मंहगी हो  जाएगी और कॉरपोरेट टैक्स घटा दिया लगता है हमरे कॉरपोरेट के लोग जयदा गरीब है इस देश आम आदमी से। 

काले धन  लिए एक कानून अब अपने 300 गुना जयदा पैसे लोगे तो अब मान ले न की 15 X 300 लाख यानि 4500 लाख  हर एक देशवासी को मिलेगा। 

मनरेगा का तो अपने मज़ाक बना दिया तो उस पर तो कोई बात ही नही।  अपने "सिंचाई  लिए पैसे दिए वो तो अब ख़राब हो जायेगे क्युकी आप किसान की जमीन ही ले लोगे तो सिंचाई कहा  होगी"   

आप इसमें भी राजनीती दाल दिए बिहार चुनाव बिहार को विषेश मदद आप पहले भी कर सकते थे
बजट के बाद लोगो की राय " मोदी जी ले डूबे " मोदी जी अपने लला("विकास") के लिए बहुत किये  देश  गरीब के लला के लिए और महंगाई बड़ा दिए।