Friday 23 January 2015

महिला  सुरक्षा की राजनीत्ति और और मेहमान  की सुरक्षा

आज हर मुद्दे पर राजनीति हो रही क्योकि अभी चुनाव का समय है । आज एक गंभीर मुद्दा है महिला सुरक्षा क्युकी दिल्ली जैसे राज्य में भी महिलाये सुरक्षित नही है। कहने को डेल्ही भारत की राजधानी है  और दिन प्रतिदिन जुर्म की  भी राजधानी बनती जा रही है । निर्भया , उबेर टैक्सी वाला मामला न जाने ऐसे कितने कांड हो चुके है इस राजधानी में । कुछ फैक्ट  रोज 6 बलात्कार होते है  दिल्ली में । अब सोच ली जिये की दिल्ली कितनी सुरक्षित है ।  कुछ घर  अंदर रह जाते और उनमे से कुछ पुलिस थाने  आते है । और ये अपराध पुलिस तक न पहुचने  कारण  कई बार घर  होता है  कईं बार पुलिस के दवरा पूछे जाने वाले प्रशन । आज  हम चुनाव  रहे  हर पार्टी महिला सुरक्षा की बात कर रही है । और इस बार हमरे यहाँ एक खास मेहमान एक बार उनकी जितनी उनकी सुरक्षा की  जा रही है  अगर मोदी सरकार इसकी एक % भी महिला सुरक्षा  में लगा दे तो भारत  हर महिला को  सुरक्षा मिल जाएगी । सरकार महिला  की सुरक्षा सोचती है और मेहमान की  करती है ।  उनके मेट्रो बंद  और एक महिला का बलतकार भी हो  "उबेर" बंद नही हुए । और उनके लिए  CCTV और महिलाओ के लिए अभी  मांग की जा रही   और वादे किये जा रहे है की जीत जायेगे तो पूरी दिल्ली में CCTV लगवाएंगे । मानते  की वो हमरे मेहमान है क्या महिला हमरे लिए कुछ नही । महिला सुरक्षा  वादा  ही न करे जैसे मेहमान की सुरक्षा में तेजी दिखा रहे है महिला भी दिखाए । मेहमान के लिए जान हज़िर महिला के लिए ? मेहमान के लिए हर जगह पुलिस  महिला  के लिए कही - कही ।     
      "मेहमान  के लिए क्या नही किया और महिला के लिए क्या  किया ?"

No comments:

Post a Comment