Friday 23 January 2015

गरीबी  दूर,देश साफ सिर्फ "आकड़ो" में 

मोदीजी जबसे प्रधानमंत्री बने है तबसे  सस्ता क्या हुआ दाल का दाम बढ़ गया खाने का सारा सामान महगा हो गया सिर्फ आपके सरकारी कर्मचारियों की तनख्योह बढ़ गई , मंतिरियो आवर संसद बिधायक निगम परसदो का वेतन ही तो बढ़ा है।  तो क्या गरीबो की अमीरी आ  गई मोदी जी गरीब और गरीब होता जा रहा है।  कभी आपने सोचा की गरीबी कैसे दूर होगी भरष्टाचार  कैसे खत्म होगा ? आज आपके पास तमाम योजना  जिससे किसी को कोई लाभ नहीं मिलता जैसे आगनबाड़ी ,मनरेगा , मिडडे मील, सरकारी राशन की दुकान जहा पैर जिनको जरुरत है उनका कार्ड ही नहीं बन पता ।  उससे   इतना लाभ हुआ दुकानदारो की अधिकारिओं की कमाई बढ़ गई । क्या आपने क्या दिल्ली के बारे में सोचा यहाँ पर  आपके सारे मंत्री रहते है सब कुछ ठीक है यहाँ पर गन्दगी की भरमार हैं सफ़ाई वहां करते है जहाँ साफ होता हैं।  रोजगार  के साधन नहीं है गरीब गरीब हुआ जा रहा है।  अमीर अमिर  आकड़ो में गरीबी घट गई पैर हकीकत में नहीं जब आप दिल्ली  को साफ और खुशहाल नहीं बना पाए तो देश को क्या बना पाएंगे ? 

No comments:

Post a Comment